Who is Sukhdev Singh Gogamedi? |
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का जीवन परिचय | Sukhdev Singh Gogamedi Biography In Hindi
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कौन है? सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का जीवन परिचय, बायोडाटा, बायोग्राफी, कौन है, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फोटो, जन्म, धर्म, कास्ट, उम्र, आयु, शिक्षा, परिवार, पत्नी, घर, हाइट, शादी, करियर, संपति (Who Is Sukhdev Singh Gogamedi? Sukhdev Singh Gogamedi Biography In Hindi, News, Profile, Wiki, Rashtriya Rajput Karni Sena president, Age, Career, Birth Place, Dob, Family, Wife, Education Qualification, Instagram)
Sukhdev Singh Gogamedi News Today – राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को जयपुर में उनके घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोगामेड़ी के घर श्यामनगर स्थित कुछ लोग उनसे मिलने आये थे उनमे से एक व्यक्ति ने बन्दुक निकलकर सुखदेव सिंह पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद तुरंत उन्हें जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया.
इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है. इस वारदात में तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए है. अस्पताल में इलाज के दौरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत हो गई. इस हमले का सीसीटीवी विडियो भी सामने आया है जिसमे सुखदेव सिंह से बातचीत करने आये बदमाशों ने बात करते करते है अचानक गोली चलाना शुरू कर दी. गोगामेड़ी कई सालों से राजपूत समाज को एकजुट करने की मुहिम चला रहे हैं. राजपूत समाज के अलावा उनका वर्चस्व राजनीति में काफी अच्छा है. वह न केवल राजस्थान में बल्कि पूरे देश में बहुत लोकप्रिय भी थे. इस लेख में हम आपको राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का जीवन परिचय (Sukhdev Singh Gogamedi Biography In Hindi) और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कौन है? (Who Is Sukhdev Singh Gogamedi?) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.
(toc)
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का जीवन परिचय (Sukhdev Singh Gogamedi Biography In Hindi)
नाम (Name) | सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) |
जन्म स्थान (Place) | राजस्थान |
उम्र (Sukhdev Singh Gogamedi Age) | – |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
जाति (Sukhdev Singh Gogamedi Caste ) | राजपूत |
पेशा (Profession) | राजपूतों के नेता |
पद (Position) | राष्ट्रीय अध्यक्ष |
राजनीतिक दल (Political Party) | राष्ट्रीय करणी सेना |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | कन्या |
भाषा (Languages) | राजस्थानी हिंदी और इंग्लिश |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | विवाहित |
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कौन है? (Who is Sukhdev Singh Gogamedi?)
सुखदेव सिंह का जन्म राजस्थान में हुआ लेकिन उनके पूर्वज झुंझुनू जिले के गाँव धमोरा में रहते थे. उनका परिवार कई सालों से जिले में हनुमानगढ़ गोगामेड़ी में रहता था. इस वजह से सुखदेव सिंह अपने नाम के बाद गोगामेड़ी लगाते है. वर्तमान में वजह जयपुर के श्याम नगर में रहते थे. और इसी निवास स्थान पर उनकी मौत हुई है. वह राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर आसीन थे. सुखदेव सिंह राजस्थान में राजपूतों के नेता और युवाओं के पहली पसंद थे. उन्होंने साल 2013 में करणी सेना ज्वाइन की थी. बीच में कुछ विवाद के चलते करणी सेना छोड़कर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नाम से खुद का एक अलग संगठन की स्थापना की. औ तब से इसी के अध्यक्ष बने हुए थे.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का परिवार (Sukhdev Singh Gogamedi Family)
सुखदेव सिंह की पत्नी का नाम शीला कंवर है, उनका एक बेटा और एक बेटी है. आजतक में छपी रिपोर्ट के अनुसार सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने तीन शादियां की हैं. उनका अपनी पहली दो पत्नियों से विवाद चल रहा था. उनकी दोनों पत्नियों ने सोशल मीडिया पर आकर अपने झगड़े के बारे में खुलासा किया है.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का करियर और विवाद (Sukhdev Singh Gogamedi Career & Controversy)
सुखदेव सिंह वर्ष 2013 में स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह कालवी द्वारा स्थापित करणी सेना में शामिल हुए थे. संगठन में विवाद के कारण सुखदेव सिंह ने गोगामेड़ी करणी सेना छोड़ दी और इस संगठन से अलग होकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नाम से संगठन बना लिया.
शेखावत राजपूत परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुखदेव सिंह राजपूत समाज के साथ साथ हिन्दू समाज से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी आवाज उठाते रहते थे. साल 2018 में करणी सेना ने फिल्म पद्मावती में राजपूतों के चरित्र के गलत चित्रण के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया था. इसी के बाद करनी सेना देश विदेश में लोग जानने लगे.
जयपुर में जब फिल्म पद्मावती की शूटिंग चल रही थी तब करणी सेना द्वारा सेट पर तोड़फोड़ की गई और संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मारने का मामला भी सामने आया था. इस विरोध के बाद भी पद्मावती का टाइटल और बहुत से सीन को बदलना भी पड़ा. अन्यथा फिल्म को पूरे देश में रिलीज नहीं होने दिया जा रहा था.
सुखदेव सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर भादरा विधानसभा सीट से इलेक्शन लड़ा. इससे पहले विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी के साथ थे. 2018 के बाद वह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी कहे जाने वाले धर्मेंद्र राठौड़ के साथ भी रहे.
एक बार हनुमानगढ़ जिले की अदालत में सुनवाई के दौरान वह कटघरे से कूदकर भाग गए थे, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए थे. एक महिला ने इन पर बलात्कार और जबरदस्ती का भी गंभीर आरोप लगाया था हालांकि जांच के बाद ये मामला झूठा साबित हुआ.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या (Sukhdev Singh Gogamedi Murder)
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी 5 दिसंबर को जयपुर के श्याम नगर स्थित अपने आवास पर लोगों से मिल रहे थे. तभी तीन लोग गोगामेड़ी से मिलने आए और सिक्योरिटी से इजाजत मिलने के बाद तीनों लोग अंदर चले गए. करीब दस मिनट तक बातचीत हुई इसके बात अचानक एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. सुखदेव सिंह को गोली लगी. इस वारदात के दौरान सिक्योरिटी गार्ड को भी गोली लगी. क्रॉस फायर के दौरान एक बदमाश को गोली लगी और उसकी मौत हो गई. सुखदेव सिंह को गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई. इस पुरे घटनाचक्र का विडियो घर में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए सामने आया. इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा कपूरीसर और गोल्डी बरार ने ली है. रोहित गोदारा कपूरीसर के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सुखदेव सिंह की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि “यह हत्या हमने करवाई है. यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था. उन्हें मजबूत करता था। साथ ही पोस्ट में दुश्मनों को धमकी भी दी गई है कि वह भी अपनी अर्थी को तैयार रखें।”
निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का जीवन परिचय (Sukhdev Singh Gogamedi Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q 1 - सुखदेव गोगामेड़ी कौन थे?
A 1 - राजस्थान के एक प्रमुख राजपूत नेता, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, लोकेंद्र सिंह कालवी की राजपूत करणी सेना के सदस्य थे, जिन्होंने राजपूत समुदाय के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों के कथित विरूपण को लेकर संजय लीला भंसाली की पद्मावत के खिलाफ राजस्थान में विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।
Q 2 - सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को क्यों गोली मारी गई?
A 2 - गोगामेडी को जान से मारने की धमकियाँ मिली थीं और आगंतुकों की स्क्रीनिंग के सख्त उपाय किए गए थे। सीसीटीवी फुटेज में बंदूकधारियों को गोगामेड़ी और दूसरे पीड़ित नवीन शेखावत को गोली मारते हुए कैद किया गया है, जिसे उनका साथी माना जाता है।
Q 3 - सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कहां से है?
A 3 - राजस्थान के एक प्रमुख राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जयपुर के रहने वाले थे, पर उनका पुश्तैनी गाँव गोगामेडी था.
Q 4 - सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को किसने गोली मारी?
A 4 - गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई दोनों गिरोहों से करीबी तौर पर जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने श्री गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गोदारा ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं रोहित गोदारा कपूरसारी, गोल्डी बरार का भाई हूं। आज हम सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं।"
Q 5 - सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की कितनी पत्नी है?
A 5 - जानकारी के मुताबिक गोगामेड़ी ने तीन शादियां की थीं. गोगामेड़ी का अपनी पत्नियों से विवाद रहता था.
Q 6 - करणी सेना के अध्यक्ष कौन थे?
A 6 - सुखदेव सिंह गोगामेड़ी
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |