Positive Quotes, Status, Thoughts, Captions, Shayari In Hindi:

Bolte Chitra
0
Join WhatsApp group Join Now
Join Telegram group Join Now

 

आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाये है Best Positive Quotes In Hindi -बेस्ट सकारात्मक कोट्स लाये है..Positive Quotes for Good Day In Hindi.


Positive Quotes In Hindi

हमारे जीवन में निरंतर ही मुसीबतों का आना – जाना लगा रहता है , इसी के चलते कुछ समय के लिए कोई भी व्यक्ति नकारात्मकता का शिकार हो ही जाता है। यदि हम अपने जीवन में इन मुश्किल परिस्थितियों के चलते नकारात्मक सोचने लग जाते है ,तब इस तरह सोचन हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव डालता है। लेकिन यदि आपके जीवन में भी एक सार्थक लक्ष्य है और आप भी जीवन में उस उचाई पर पहुचना चाहते है जहा लोग पहुचने के सपने ही देखते है।


तब आपको चाहिए की आप अपनी सोच को सफल लोगो की सोच की तरह रखे। एक सफल व्यक्ति सदैव किसी भी स्थिति की Positive नजर से देखता है। वह हर उस मुश्किल समय में Positivity को देख पाता है, जिसे नकारात्मक सोच रखने वाला व्यक्ति कभी नही देख सकता है।


यदि हमें जीवन सफल और सुखी बनना है तब हमें अपनी सामान्य सोच को Positive Thinking में बदलना होगा और उसके बाद आप गौर करेंगे की आपके जीवन में आने वाली समस्याओ को आप Positive सोच के साथ बड़ी ही आसानी से पार करते चले जायेंगे।


आपको इसी Positive Thinking से भर देने के लिए हम आज के आर्टिकल में Best Positive Quote & Thoughts हिंदी में लाये है। इन Positive Quotes & Thoughts को पढने के बाद आप जीवन में कभी भी खुद को किसी से कम नही समझोगे और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ते रहोगे।


Positive Quotes in Hindi:-

” जब आप अपने खुद के लिए सिमित समय का लक्ष्य बना लेते हो ,तब आपके हार मानने के अवसर बहुत कम हो जाते है “
” जब तक आप खुद के विचारो को नही जीतेंगे , तब तक बाहर की दुनिया में आपकी जीत नही होगी “

” आप तब तक खुद के भीतर यह बाते बैठा लेते हो की यह मुझसे नही होगा ,तब वह शायद तब आपके लिए मुश्किल हो लेकिन जब आप उसे करने की ठान लेते हो तब आपके लिए मुमकिन हो जाता है “
” जब आप जिम्मेदारिया लेने लगते है ,तब आप वास्तम में खुद की क्षमताओ को परखने की शुरुआत करते हो 
” इस दुनिया में आपको आपके लक्ष्य तक पहचाने में केवल एक ही इंसान आपकी सहायता कर सकता है और वो आप खुद हो “
 ” सही समय पर और सही सोच के साथ किया गया काम सार्थक परिणाम अवश्य ही देता है “

 ” आपके आगे बढ़ने की शुरुआत तो तब से ही हो जाती है जब आप अपनी सोच में Positivity ले आते है “

” किसी भी काम की शुरुआत भले ही छोटी हो सकती है , लेकिन परिणाम कितने बड़े प्राप्त करने है वो जरुर हमारे हाथो में होता है “
 ” यह अवसर है आपके जीवन में कुछ कर दिखाने का , यही तो वह ,इसे युही नकारात्मकता के डर से छोड़ देना “
“” जब भी हमें जीवन में लगने लगे की हमारे ग्रोथ अब रुक गयी है , तब हमें अपने विचारो और सोचने के तरीके पर ध्यान देना चाहिए। क्योकि किसी भी व्यक्ति की के विचार ही उसे आगे बढ़ाते है और उसी के विचारो और सोच की वजह से कोई व्यक्ति जीवन में पीछे रह जाता है।
आपने अक्सर ही देखा होगा की बहुत से लोगो की मानसिक्त ऐसी होती है की सबकुछ हमें बगैर काम किये मिल जाये , ऐसे लोग सिर्फ किस्मत के भरोसे ही बैठे रह जाते है। लेकिन क्या पता की किस्मत भी उनके मेहनत करने का ही इंतज़ार कर रही हो। हमें चाहिए की हम अपने जीवन में अग्रणी सोच और Positive Approach के साथ अपने वर्तमान काम को करे और उसमे कड़ी मेहनत करते हुए जीवन में सफ़लत प्राप्त कर सके। “”
 ” आपके जीवन की असल शुरुआत तो वही से होती है , जिस दिन से आप अपने लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करते हो “
” जब आप अपनी सोच और काम के प्रति डिसिप्लिन दिखाते है तब आपकी सफलता निश्चित ही होती है “
” यदि आपके द्वारा बनाया गया लक्ष्य सार्थक है और आप इसे वास्तव में पूरा करना चाहते हो तब आपको छोटी -छोटी मुश्किलों से कोई ख़ास प्रभाव नही पड़ना चाहिए “
” जिसकी उड़ान ऊँची होती है वो कभी भी छोटी बातो के बोझ को लेकर नही उड़ते है , बल्कि जिनको बहुत उपर जाना है उनके तो विचार ही स्पष्ट होते है “
” कमजोरियों का प्रभाव तो उन लोगो के जीवन में पड़ता है , जिनके जीवन में कोई ऐसा लक्ष्य नही है जो उन्हें सोने नही देता हो “
” जब तक आपकी सोच आपके लक्ष्य से मेल नही खाती है , उसका परिणाम आपका वर्तमान समय होता है “
 ” भेल ही कम अवसर और संसाधन ही मिले हो आपको , लेकिन सफल व्यक्ति तो वो ही कहलाता है जो कुछ नही से बहुत कुछ हासिल कर लेता है “
” आपके विचार किसी उर्जा की तरह होते है , बड़े विचारो का प्रयोग कर आप बड़ी उर्जा का भी प्रयोग कर सकते है “
 ” सकारात्मकता केवल आपको Positive व्यक्ति ही नही बनाती है , बल्कि आपके लिए नए जीवन का भी निर्माण करती है “

” जब आपके जीवन में आपके लक्ष्य को पाने की इच्छा आपके जीवन में वर्तमान में मौजूद डर से बड़ी हो जाती है ,तब किसी भी छोटे – बड़े डर का आपके जीवन और लक्ष्य पर कोई प्रभाव नही होता है और आप निश्चित हो जीतते है “
“” जब तक आपके दिमाग में अपने लक्ष्य के लिए डर बैठा रहेगा ,तब तक आप उसे पूरा करने के लिए पहला स्टेप लेने से भी हमेशा ही डरते रहोगे। इसलिए यदि आपको जीवन में अपने द्वारा बनाये गये लक्ष्यों को पूरा करना है। तब हमें अपने दिमाग में बैठे डर को पूरी तरह से ख़त्म करना होगा।
हमें यह समझना चाहिए की यह डर और कही से नही बल्कि हमारी Thought Process और Thinking से आता है। इसीलिए यदि हमें अपने डर को पूरी तरह से समाप्त करना है। तब हमें अपनी सोच ( Thinking ) और अपने विचारो ( Thoughts ) को बदलना होगा और हमेशा आगे बढ़ने वाले और Successful लोगो की तरह सोचना होगा। “”
 ” जब आपके जीवन में सकारात्मकता ( Positivity) प्रवेश कर लेती है , दरअसल उसी समय से आपके जीवन में Positive परिणाम प्राप्त होने लगते है “
” जब आप अपने जीवन में किसी बता पर विश्वास करते हो की यह संभव है ,तब वास्तव में वो चीज़ आपके लिए संभव है क्योकि आपकी सोच उस काम को संभव बनाएगी ” 
 ” जब तक आप खुद अपने जीवन में जीतने की नही ठान लेते है ,तब तक आप वास्तव में सिर्फ दिखावे का जीवन जी रहे है “
” भले ही रौशनी का एक दीपक छोटा होता है ,लेकिन वह अपने आस – पास के घोर अन्धकार को समाप्त करने के लिए सक्षम होता है , इसी प्रकार से भले ही हमारे जीवन में वर्तमान में समस्याए रूपी अंधकार बहुत है , लेकिन आपकी सोच और मेहनत रूपी प्रकाश के सहारे इस समाप्त किया जा सकता है “
” Maturity और कुछ भी नही होती है , बस जिम्मेदारिया लेना का एक सजग उदहारण होती है , जिम्मेदारिया लेने से आपके विश्वास तो मजबूत होता ही है , बल्कि आप जीवन को कई तरीको से देख पाते है “
” आज के समय में सफलता के लिए न Talent मायने रखता है और न ही आपका Background मायने रखता है , बल्कि आपको Success तो आपके Believe System और काम के प्रति Discipline से मिलती है “
” जो व्यक्ति अपनी असफलताओ और दुसरो की सफलता से सीखता है , वह व्यक्ति जीवन में अवश्य सफलता हासिल करता है “
” अक्सर ही लोग शिकायते करने लगते है , यह दर्शाता है की उन व्यक्तियों की सोच किस प्रकार की है तथा वह जीवन में आने वाली मुश्किलों को किस नजर से देखते है “

” वास्तव में सबकुछ हमारी दृष्टि और देखने के तरीके पर निर्भर करता है ना की दिखाई देने वाले दृश्य और घटनाओ पर क्योकि हमारा नजरिया ही हमारे संसार का निर्माण करता है “
 ” जब आप इस बात पर ध्यान देते हो की आपके पास क्या – क्या नही है ,तब आपको वो नही मिलेगा जो आप अपने जीवन में चाहते हो , लेकिन जब आप इस इसपर ध्यान देने लगते हो की आपके पास क्या -क्या है ,तब उनसे आपको वो सब मिलता है जो आपको चाहिए ही चाहिए “
“” हमारे जीवन में सिर्फ नजरिये का खेल है , क्योकि जब हम खुले आकाश में कोई सफेद बादल देखते है। तब किसी को उसमे खरगोश दिखाई देता है तो किसी को उसी सफेद बादल की आकृति में शेर दिखाई देने लगता है।
यह इस बात का सच्चा प्रमाण है की प्रत्येक व्यक्ति का जीवन को देखने का अपना नजरिया होता है और उसका यही नजरिया और सोच उसके आगे के जीवन का निर्माण करते है। इसलिए हमें चाहिए की हम Positive Thoughts और सकारात्मक नजरिये से अपने जीवन और इस दुनिया को देखे , तभी हम असल मायनो में उस जीवन को प्राप्त कर सकेंगे जिसे प्राप्त करना हमारा लक्ष्य होता है। “”
“ जब आपके जीवन में सफलता आवश्यक हो जाती है ,तब आपके जीवन में मुश्किलों के लिए कोई स्थान ही नही बचता है “
“ यदि तुम्हे जितना है तब तुम्हे अकेले ही अडिग खड़ा रहना पड़ेगा , क्योकि भेड़चाल में तो चलते है जिन्हें खुद पर विश्वास ही नही होता है “
“ सिर्फ वही एक कारण ही होता है जो आपको बाकि चीजों पर ध्यान लगाने की बजाय अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाने पर मजबूर कर देता है ,उसी कारण को तो आपको अपने जीवन में खोजना है “
“ कई बार मुश्किलें कठिन नही होती है , बल्कि हम खुद भीतर से Mentally सक्षम नही होते है उन मुश्किलों को हल करने के लिए “
“ आपको असफलताओ की चिंता नही करनी है , बस आपको उनसे सीखते हुए आगे बढ़ते रहना है आपको पता भी नही चलेगा की कब असफलताओ से सीखते – सीखते आप सफल हो गये हो “

Positive Status in Hindi

” कुछ तो बात है इस देश की मिट्टी में यारों, सरहद कूद कर आते हैं आतंकी भी यहां दफन होने के लिए ”
” आज मजाक हूँ जिनके लिए, उनके लिए कल मिसाल भी बनूँगा ”
” दहेज क्या है ? ये उस बाप से पूछना जिसकी जमीं भी चली गई और बेटी भी ”
” रिश्ते तो बहुत हैं लेकिन जो दर्द बांटे वही सच्चा रिश्ता है ”
” ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर टूट जाते हैं, फिर चाहे बोझ अभिमान का हो या सामान का ”
” कर्म के पास न कागज है और न ही किताब है, लेकिन उसके पास सारे जग का हिसाब है ”
” कीमती है सिक्के और ईमान यहां सस्ता है, यहां रिश्तों का मतलब ही मतलब का रिश्ता है ”
” बचपन में हम वहां सोना पसंद करते थे जहाँ से चांद तारे दिखें, आजकल वहां सोना पसंद करते हैं जहाँ चार्जर लगा सकें ”
” छोटे थे तो लोग नाम से बुलाते थे, बड़े हुए तो लोग काम से बुलाते हैं ”
” कुछ लोगों के भविष्य इतने उज्ज्वल हैं कि खुद उनको ही कभी कभी नहीं दिखते ”
” बात कहने का अंदाज़ भी खूबसूरत होना चाहिए ताकि जवाब भी खूबसूरत मिले ”
” अच्छे इंसान में भी एक बुरी बात है, वो हमेशा दूसरों को अपने जैसा समझ लेता है ”
” सच्चे रिश्ते का यही उसूल है, बातें भूलिये जो फिजूल है ”
” ये वो दौर है साहब जब दिल लगाना हो तो इंग्लिश सीखनी पड़ती है और दिल टूट जाए तो उर्दू ”
” दुनिया में सबसे कड़वी चीज़ इंसान की जुबान है, दारू और करेला तो बस नाम के लिए बदनाम हैं ”
” अगर सपने बड़े हैं तो कोशिश भी तो बड़ी ही करनी होगी ”
” कड़वा है पर सच है, गलतियां बहु और बेटी दोनों से होती है फर्क बस इतना है कि बेटी की छुप जाती है और बहू की छप जाती है ”
” सब कुछ मिला है हमें फिर भी सब्र नहीं, बरसों की सोचते हैं पर इस पल की खबर नहीं ”
” जिस धागे की गांठ खुल सकती है, उस धागे पर कैंची नहीं चलानी चाहिए ”
” संघर्ष पिता से और संस्कार माता से सीखो, बाकी सब कुछ दुनिया सिखा देगी ”
” विजेता वो नहीं बनते जो कभी असफल नहीं हुए बल्कि वो बनते हैं जो कभी भी हार नहीं मानते ”
” कड़वा है मगर सच है, इच्छाएं, सपने, उम्मीद और नाखून समय समय पर काट लेने चाहिए वरना एक दिन ये दुःख के कारण बन जाते हैं ”
” इस दुनिया से थोड़ा संभल कर रहो मेरे दोस्त, यहां लोग खुशियां छीनकर पूछते हैं कि खुश हो? ”
” शक करने से शक बढ़ता है, भरोसा करने से भरोसा बढ़ता है, ये आपकी इच्छा है कि आप किस तरफ बढ़ना चाहते हो ”
” इंसान अपने कर्मों से महान होता है जनाब जन्मों से नहीं ”
” यदि कोई आपको नीचा दिखाना चाहता है तो इसका मतलब है कि आप उससे काफी ऊपर हो ”
” जो लोग अंदर से मर जाते हैं अक्सर वही लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं ”
” छोटा आदमी बड़े मौके पर काम आ जाता है और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर औकात दिखा जाता है ”
” वक्त गूंगा नहीं बस मौन है, वक्त आने पर बता देता है कि किसका कौन है? ”
” छुपाइये , ‘ उम्र ‘ और ‘ कमाई ‘ चाहे पूछ क्यूँ न ले छोटा भाई ”
” सबसे बड़ा जादू तो ‘ उधार ‘ है, लेने वाला ही गायब हो जाता है ”
” ये वो दौर है जहां मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता है ”
” मतलबी लोग आपके साथ नहीं बल्कि आपकी हैसियत के साथ होते हैं ”
” रोजी रोटी कमाना हुनर की बात नहीं है बल्कि परिवार के साथ राजी राजी रोटी खाना हुनर कहलाता है ”
” उलझनें भी मीठी हो सकती हैं साहब जलेबी इस बात की जिंदा मिसाल है ”
” मेरी जेब में छेद क्या हो गए, सिक्के से ज्यादा तो रिश्ते गिर गए ”
” बेटी से कहते हो कि कभी घर की इज्जत खराब मत करना तो बेटे से क्यूँ नहीं कहते कि कभी किसी घर की इज्जत से खिलवाड़ नहीं करना ”
” समय बहाकर ले जाता है, ‘ नाम ‘ और ‘ निशान ‘ कोई ‘ हम ‘ में रह जाता है तो कोई ‘ अहम ‘ में ”
” किसी ने क्या खूब लिखा है, मैं पसंद तो सबको हूँ बस उनके ज़रूरत के वक़्त पे ”
” जो इंसान सबको खुशी देता है वो कभी कभी खुद खुशी की वजह ढूंढता है ”
” साफ कमरा सबको अच्छा लगता है लेकिन कमरा साफ करना सबको अच्छा नहीं लगता है ”
” इस दुनिया नाम के जंगल में जीना है तो उठो और लड़ना सीखो ”
” माँ बाप की नसीहत सबको बुरी लगती है लेकिन माँ बाप की वसीयत सबको अच्छी लगती है ”
” जिंदगी में एक बात तय है कि कुछ भी तय नहीं है ”
” जिंदगी ऐसे जियो कि खुद को पसंद आ जाए, दुनिया वालों की पसंद तो पल भर में बदलती है ”
” बुराई मत करो क्योंकि बुराई तुम में भी है और ज़ुबान दूसरों के पास भी ”
” साँसे थीं तो अकेला था, साँसे गईं तो सब आ गए ”
” याद रखना बुराई का अंतिम संस्कार हमेशा अच्छाई ही करती है ”
” दो रोटी कहकर टिफिन में तीन रखना सिर्फ मां जानती है और ये दुनिया इससे पूरा कहो तो भी आधा ही मानती है ”
” गिरगिट बेचारा भी शर्मिंदा हो जाता होगा इंसानों की रंग बदलने की रफ़्तार को देखकर ”
” संगत का ज़रा ख्याल रखिए क्योंकि संगत आपकी खराब होगी और बदनाम आपके मां बाप होंगे ”
” एक पिता नीम के पेड़ की तरह होता है जिसके पत्ते भले ही कड़वे हों मगर छाया हमेशा ठंडी देता है ”
” ज्ञान में पूँजी लगाने से सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है ”
” ताश का जोकर और अपनों की ठोकर अक्सर बाजी घुमा देती है ”
” हर व्यक्ति अपनी वाणी के पीछे छुपा हुआ होता है अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो ”
” धोखे से कमाए हुए पैसों को पुण्य के काम में लगाओगे तो पुण्य उसी को मिलेगा जिसे तुमने धोखा दिया है ”
” जो मरते हैं हसीन चेहरों पर उन्हें मरना नहीं जनाब भटकना कहते हैं ”
” कपड़े और चेहरे तो अक्सर झूठ बोलते हैं, इंसान की असलियत तो वक़्त ही बताता है ”
” ये ज़रूरी नहीं कि आपका कुत्ता वफादार निकले क्यूँकि यहां तो वफादार भी कुत्ता निकल सकता है ”
” किसी की गलतियों को बेनकाब न कर, ईश्वर बैठा है न तू हिसाब मत कर ”
” वो राम का प्रसाद भी खाता है, वो रहीम की खीर भी खाता है, वह भूखा है साहब उसे मजहब कहाँ समझ आता है ”
” अगर आप ठोकर नहीं खाएंगे तो कैसे जानेंगे कि आप पत्थर के बने हैं या शीशे के ”
” जुबान खराब होना दिमाग खराब होने की सबसे पहले निशानी है ”
” कर्मों का फल बहुत भारी है, कोई माने या न माने, कोई जाने या न जाने, जिसने जैसा बोया है वैसा ही पाया है ”
” न हारना ज़रूरी है, न जीतना ज़रूरी है, ज़िंदगी एक खेल है इसको खेलना ज़रूरी है ”
” स्वाद ज़िंदगी के लो जनाब किसी के भरोसे के नहीं ”
” ज़िम्मेदारियां कभी भी उम्र देखकर नहीं आती हैं ”
” आपका कर्म ही आपकी पहचान है वरना एक नाम के तो हज़ारों इंसान हैं ”
” जिस तरह नींबू की एक बूंद हज़ारों लीटर दूध को बर्बाद कर देती है उसी तरह मनुष्य का अहंकार भी हज़ारों रिश्तों को बर्बाद कर देता है ”
” रब देकर भी आजमाता है और लेकर भी ”
” कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते हैं और वहीं नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते हैं”
” घमंड शराब जैसा होता है सिर्फ आपको छोड़कर बाकी सबको मालूम होता है कि इसको चढ़ गई है ”
” मौका मिले तो सारथि बनने का प्रयत्न करना स्वार्थी बनने का नहीं ”
” इज्जत और तारीफ मांगी नहीं कमाई जाती है ”
” गज़ब की एकता देख ली मैंने इस ज़माने में, जिंदों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में ”
” रिश्तों को दौलत की निगाहों से मत देखो क्योंकि अक्सर साथ निभाने वाला इंसान गरीब ही होता है ”
” उस जगह हमेशा खामोश रहा करो जहां दो कौड़ी के लोग अपने गुण गाते हों ”
” मिट्टी भी जमा की, खिलौने भी बना कर देखे पर ज़िंदगी कभी न मुस्कुराई बचपन की तरह ”
” ज़रूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे तो नींबू की तरह निचोड़ दिए जाओगे ”
” कड़वा सच : बेटा बीमार हो तो बड़ा दुःख होता है और बहु बीमार हो तो ड्रामा लगता है ”
” फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे, बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी ”
” नादान से दोस्ती कीजिये क्योंकि मुसीबत के समय कोई भी समझदार साथ नहीं देता ”
” भूल होना प्रकृति है, मान लेना संस्कृति है, उसमें सुधार लाना प्रगति है ”
” समस्या का अंतिम हल माफी ही है, कर दो या मांग लो ”
” नाम होते हैं कुछ रिश्तों के और कुछ रिश्ते नाम के होते हैं ”
” खुद को पढ़ता हूँ और फिर छोड़ देता हूँ, ज़िंदगी का एक पन्ना मैं रोज़ पलट देता हूँ ”
” स्टेशन जैसी हो गई है जिंदगी, जहां लोग तो बहुत हैं पर अपना कोई नहीं है ”
” अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती ”
” पीठ हमेशा मज़बूत रखनी चाहिए क्योंकि शाबाशी और धोखा दोनों पीछे से मिलते हैं ”
” ज़िंदगी की हकीकत को बस इतना ही हमने जाना है, दर्द में अकेले और खुशियों में पूरा ज़माना है ”
” कितना भी पकड़ लो फिसलता ज़रूर है, ये वक्त! है साहब बदलता ज़रूर है ”
” दुनिया में सबसे ज्यादा सपने तोड़े हैं इस बात ने कि ‘ लोग क्या कहेंगे ‘ ”
” घमंड और पेट जब इंसान का बढ़ जाता है तो इंसान चाह कर भी किसी से गले नहीं मिल पाता है ”
” हर आदमी अपनी ज़िंदगी में हीरो है बस फर्क इतना है कि सबकी फ़िल्म रिलीज नहीं होती है ”
” डायबिटीज का डर इतना बढ़ गया है कि मीठा खाना ही नहीं लोगों ने मीठा बोलना भी छोड़ दिया है ”
” कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हटकर चलिए, भीड़ साहस तो देती है मगर पहचान छीन लेती है ”
” गंदी सोच और नीयत जहन की ही होती है वरना अंगों की बनावट तो बहन की भी होती है ”
” भुला दिया प्यार मां बाप का, जब डसते हैं अपने तो क्या काम है सांप का ”
” दर दर भटक रही थी पर दर नहीं मिला, उस मां के चार बेटे हैं पर रहने को घर नहीं मिला ”
” रिश्ता हमेशा वही कायम रहता है जो दिल से शुरू हुआ हो ज़रूरतों से नहीं ”
” सन्नाटा छा गया बंटवारे के किस्से में जब मां ने पूछा मैं हूँ किसके हिस्से में? ”
” पहले लोग मरते थे आत्मा भटकती थी अब आत्मा मरती है और लोग भटकते है ”
” गुस्से के वक़्त थोड़ा रुक जाने से और गलती के वक़्त थोड़ा झुक जाने से, ज़िंदगी आसान हो जाती है ”
” जो आपके खास हैं वही जहरीले सांप हैं ”
” जब तक रास्ते समझ में आते हैं तब तक लौटने का समय हो जाता है और यही ज़िंदगी है ”
” जो रुला कर मना ले वो पापा है और जो रूला कर खुद रो दे वो मां है ”
” लड़की हुई तो मिठाई न बांटी किसी ने और जमाने भर में बहु हीरे जैसी ढूंढते फिरते हैं ”
” अक्सर वो लोग हमारे जज्बातों का मज़ाक बनाते हैं जिन्हें हम अपना मानते हैं ”
” सस्ते में लूट लेते हैं ये दुनिया अक्सर जिन्हें खुद की कीमत का अंदाज़ा नहीं होता ”
” याद रखना गैरों को अपना बनाते बनाते कहीं तुम अपनों को ही न खो दो ”
” सोच गहरी हो जाए तो फैसले कमज़ोर हो जाते हैं ”
” मित्र और चित्र दिल से बनाओगे तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे ”
” कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो तुम्हारे सामने सिर्फ तुम्हारे होते हैं ”
” रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना क्योंकि रिश्ते तो बहुत मिल जाएंगे मगर अच्छे लोग ज़िंदगी में बार बार नहीं आएंगे ”
” मन्नत के धागे बांधो या मुरादों की पर्ची, वो देगा तभी जब होगी उसकी मर्जी ”
” वक्त वक्त की बात है जो कल रंग थे आज वो दाग हो गए ”
” अपनी खुशियों की चाबी किसी को न देना, लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं ”
” आज हर रास्ते पर मेरे अंधेरा ही अंधेरा है, पर इस अंधेरे ने बता दिया कि कौन कौन मेरा है ”
” इरादे मेरे साफ होते हैं इसीलिए लोग हरदम मेरे खिलाफ होते हैं ”
” झूठ बोलते फिर भी कितने सच्चे थे हम, ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम ”
” दोस्ती तो बच्चे करते हैं, बड़े तो समझौते और सौदेबाजी करते हैं ”
” कितना भी कर लो किसी के लिए, अंत में सुनना यही पड़ेगा कि किया ही क्या है तुमने मेरे लिए? ”
” कुछ कह गए कुछ सह गए, कुछ कहते कहते रह गए, मैं सही तुम गलत के खेल में न जाने कितने रिश्ते ढह गए ”
” गलती सुधारने का मौका तो उस दिन से बंद हो गया था जिस दिन से हाथ में पेंसिल की जगह पेन थमा दिया गया था ”
” शादी से पहले दुनिया घूम लो क्योंकि शादी के बाद दुनिया ही घूम जाती है ”
” अगर किसी चीज़ को तुम दिल से चाहने लगते हो तो वो चीज़ कुछ ज्यादा ही भाव खाने लगती है ”
” अब वफ़ा का जिक्र हो तो इंसान कुत्तो की मिसाल देते हैं ”
” खाली जेब लेकर निकलो कभी बाजार से जनाब, वहम दूर हो जाएगा इज़्ज़त कमाने का ”
” भरे बाजार में अक्सर खाली हाथ लौट आती हूँ, पहले पैसे नहीं थे अब ख्वाहिश नहीं है ”
” ज़ख्म वही है जो छुपा लिया जाए, जो बता दिया जाए उसका तमाशा बन जाता है ”
” सहने वाले जब दर्द सहकर भी मुस्कुराते हैं, तब उनके दर्द का बदला ऊपरवाला लेता है ”
” हर चीज़ की कीमत वक़्त आने पर ही पता चलती है, मुफ्त में मिलने वाले ऑक्सिजन भी अस्पतालों में लाखों में मिलती है ”
” भरोसा स्टीकर जैसा होता है, दूसरी बार पहले जैसे नहीं चिपकता ”
” क्यों हर शख्स की गलतियां गिनाते हो, इस जहां में आदमी बसते हैं भगवान नहीं ”
” मंदिर में जाकर ‘ जय माता दी ‘ के नारे लगाने से पहले घर में बैठी मां के चेहरे पर हंसी ला दो मंदिर वाली मां खुद खुश हो जाएगी ”
” इंसान अगर दिल से खेलना छोड़ दे तो शायद इस दुनिया में कोई भी रिश्ता अधूरा न रहे ”
” मुझे छांव में रखा खुद जलता रहा धूप में, मैंने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में ”
” आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी कुछ कर्ज़ चुकाना बाकी है कुछ के दर्द मिटाना बाकी है और कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है ”
” याद आता है सुबह सुबह जल्दी जाकर साथ वाली सीट पर बैग रखकर कहना ‘ ये मेरे दोस्त की जगह है ‘ ”
” ज़िंदगी भी बड़ी अजीब है, पूरी जिंदगी जीनी पड़ती है एक दिन मरने के लिए ”
” जो लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता वो लोग ये क्यों भूल जाते हैं कि औरत के बिना कोई घर घर नहीं होता है ”
” दुनिया की सोच उस दिन ठीक हो जाएगी जब लोग मिठाई बांटकर कहेंगे कि ‘ मेरे घर बेटी पैदा हुई है’ ”
” असल में हमारा अहम है जो हमें अपनी असफलता को न स्वीकार करने के विवश कर देता है ”
” किसी को धोखा देना एक कर्ज़ है जो आपको एक दिन किसी दूसरे के हाथों से खा कर चुकाना पड़ेगा ”
” एक बात बोलूं अगर कोई इंसान आपको तकलीफ देने लगे तो उससे दूर हो जाना बेहतर है, क्यूंकि कड़वा घूंट रोज पीने से अच्छा है कि दिल पर पत्थर रख कर एक बार पी लो ”
” अगर इश्क़ करना है तो जज्बातों को एहमियत देना सीखो, चेहरे से शुरू हुई मोहब्बत अक्सर बिस्तर पर खत्म हो जाती है ”
” लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं, अगर ये भी हम ही सोचेंगे तो फिर लोग क्या सोचेंगे ”
” दुनिया कब चुप रहती है कहने दो उसे जो कहती है ”
“बहुत सस्ता हूँ मैं, कोई थोड़ा सा मीठा बोलता है और मैं बिक जाता हूँ ”
” जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है न वो अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं ”
” बच्चों सी है फितरत मेरी हसरतों की, जिद करना मचल जाना और खुद ही संभल जाना ”
” जीवन में दो चीजों का कभी अंत नहीं होता, भगवान की कथा और मनुष्य की व्यथा ”
” कुछ गैर मुझे ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए और कुछ अपने ऐसे मिले जो मुझे गैर का मतलब बता गए ”
” बहुत तेज़ रफ्तार से चल रही है जिंदगी, समझ नहीं पा रहा हूँ ये पड़ाव है या मंज़िल मेरी ”

Positive Shayari In Hindi

मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को ही पता होता हैं तोड़ने वाले को नहीं।
बहुत मजबूत हूँ मैं ये बात सिर्फ दुनिया जानती हैं ,बहुत कमजोर हूँ मैं ये बात सिर्फ कान्हा जानते हैं।
जिंदगी में इंसानियत मायने रखती हैं हैसियत नहीं।
भरोसा जीता जाता हैं ,माँगा नहीं जाता। ये वो दौलत है जिसे पाया हैं कमाया नहीं जाता।
मनुष्य को केवल अपने कर्म पर ही विश्वास करना चाहिए ,कर्म श्रेष्ठ होगा तो फल भी वैसा प्राप्त होगा।
जो शांत ,मौन हो सकता है जो ध्यान लगाना सीख जाता हैं वो जिन्दगी में कुछ भी हासिल कर सकता हैं।
अपनी लड़ाई तुम्हें खुद लड़नी हैं क्योकि लोग ज्ञान देते हैं ,साथ नहीं।
अपने वो होते हैं जो समझते भी हैं और समझाते भी हैं।
जो शांत ,मौन हो सकता है जो ध्यान लगाना सीख जाता हैं वो जिन्दगी में कुछ भी हासिल कर सकता हैं।
जो बुरा लगे उसे त्याग दो फिर चाहे वह विचार हो ,कर्म हो या फिर मनुष्य।
कुछ बाते समझाने से नहीं खुद पर बीतने से समझ में आती हैं।
प्रेम सब्र हैं जनाब सौदा नहीं ,तभी तो हर किसी से होता नहीं।
जहाँ दूसरों को समझाना कठिन हो जाए वहाँ खुद को समझा लेना बेहतर होता हैं।
सीधे इंसान को कभी धोखा मत देना क्योकि सीधे इंसान का जवाब ऊपरवाला टेढ़े तरीके से देता हैं।
जीवन का एक सत्य ,स्त्री का पल पल अपमान करने से ,पुरुष के भाग्य से लक्ष्मी कोसों दूर चली जाती हैं।
मौन से जो कहा जा सकता हैं वो शब्द से नहीं और दिल से जो दिया जा सकता है वो हाथ से नहीं।
काबिल लोग न तो किसी से दबते है और ना ही किसी को दबाते हैं ,जवाब देना तो उन्हें भी खूब आता हैं ,पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे यही सोचकर चुप रह जाते है।
जिंदगी हमें सिखाती हैं की अगर शांति चाहिए तो दूसरो की शिकायत करने से बेहतर हैं खुद को बदल लो, क्योकि पूरी दुनिया में कारपेट बिछाने से अच्छा खुद के पैरो में चप्पल पहन लेना अधिक सरल हैं।
हमेशा याद रखना 1 % Negative Thoughts आपकी 99% Positive Energy खत्म कर सकता हैं।
जिंदगी की रेस में जीतेगा वही जिसकी दौड़ सबसे दमदार होगी।
इंसान की संपत्ति ना दौलत हैं ना धन हैं ,उसकी संपत्ति तो उसका हँसता हुआ परिवार और संतुष्ट मन हैं।
हर बार डरकर पीछे हटने से बेहतर हैं की ,एक बार डर का डटकर मुकाबला कर लिया जाए।
चिंता करोगे तो भटक जाओगे ,चिंतन करोगे तो भटके हुए मन को रास्ता दिखाओगे।
हर एक नई शुरुआत इंसान को थोड़ा डरा देती हैं ,लेकिन अंत में सफलता मुश्किलों के पार ही नजर आती है।
बस काबिलियत होनी चाहिए ,उम्र कोई मायने नहीं रखता।
किसी के बुरे वक्त में उसका हाथ पकड़ो ,सहारा दो और उसे हिम्मत दो ,क्योकि बुरा वक्त तो थोड़े समय में चला जायेगा। लेकिन वो आपको दुआ जिंदगी भर देता रहेगा।
आज के समय की सच्चाई ,हर आदमी अपने से कमजोर आदमी को दबाकर रखता हैं।
शंका का कोई इलाज नहीं चरित्र का कोई प्रमाण नहीं ,मौन से अच्छा कोई साधन नहीं और शब्दों से तीखा कोई बाण नहीं।
नहीं चाहिए किसी का साथ ,सिर पर रहे बस माँ का हाथ।
जिंदगी तेरे नखरो से बेहतर तो स्कूल की किताबें थी ,देर से ही सही समझ तो आती थी।
कीमत तो यहाँ झूठे लोगों की होती हैं ,क्योंकि सच्चे लोग यहाँ पे किसी को पसंद नहीं।
मेरी माँ ने मुझे एक ही बात सिखायी ,हारो मत हार को हराओ।
जैसे उबलते पानी में कभी परछाई नहीं दिखती ,ठीक वैसे ही परेशान मन से समाधान नहीं दिखते।
जब जिंदगी की गाड़ी सही पटरी पर होती हैं तो सब साथ चलते हैं ,जरा सा रास्ता ख़राब होते ही कोई साथ नहीं देता।
सत्य अपने लिए रखना ,प्रेम दूसरे के लिए और दया सबके लिए यही जीवन का व्याकरण हैं।
जहाँ विश्वास हैं वही प्रभु का वास हैं।
मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला कितना भी अपना क्यों न हो दिल से उतर ही जाता हैं।
झूठ बोलने वाले दुनिया को बेवकूफ बना सकते है लेकिन भगवान को नहीं
दुनिया की सबसे बेहतर दवा हैं जिम्मेदारी ,एक बार पी लीजिये साहब जिंदगी भर थकने नहीं देंगी
महत्व इंसान का नहीं उसके अच्छे स्वभाव का होता हैं कोई एक पल में दिल जीत लेता हैं कोई जिंदगी भर साथ रहकर भी नहीं जीत पाता
संसार में सभी एक जैसे नहीं हैं ,इसलिए जिसने तुम्हारा साथ दिया उसका साथ दो तथा जिसने त्याग दिया उसे तुम भी त्याग दो।
जो हो रहा हैं उसे होने दो ,तुम्हारे ईश्वर ने तुम्हारी सोच से बेहतर तुम्हारे लिए सोच रखा।
किसी का बुरा करके खुश मत होना ,क्योंकि ऊपर वाला जब हिसाब करता हैं ,तो वो संभलने तो ,रोने के के लायक भी नहीं छोड़ता हैं।
अरमान उतने ही अच्छे हैं ,जहाँ स्वाभिमान बेचने ना पड़े।
समय जब पलटता हैं तो सब कुछ पलट देता हैं ,इसलिए अच्छे समय में घंमड ना रखे और बुरे वक्त में सब्र रखना ना छोड़े।
तूफान भी आना जरुरी हैं जिंदगी में तब जा कर पता चलता हैं की कौन हाथ छुड़ा कर भागता हैं और कौन हाथ पकड़ कर।
हैसियत का कभी अभिमान मत करना ,उड़ान जमीन से शुरू होकर जमीन पर ही समाप्त होती हैं।
जीवन में की हुई भलाई कभी व्यर्थ नहीं जाती ,वो कब किस रूप में लौट कर आएगी।
बहुत खुश रहता हूँ आजकल मै ,क्योंकि अब मैं उम्मीद खुद से रखता हूँ औरो से नहीं।
दुनिया का सबसे कीमती तोहफा एक अच्छा हमसफर, जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता हैं।
हमसफर चाहे गरीब हो ,पर अच्छा होना चाहिये ,जो आपकी इज्जत करे ,क्योंकि गरीबी तो काटी जा सकती हैं पर किसी बुरे इंसान के साथ जिंदगी काटना मुश्किल हो जाता हैं
याद रखना टूटा हुआ भरोसा और गुजरा हुआ वक्त जिंदगी में कभी लौटकर नहीं आते।
जिंदगी में पछतावा करना छोड़ दीजिए बल्कि कुछ ऐसा कीजिए ,की लोग आपको छोड़कर पछताए।
मोह ख़त्म होते ही खोने का डर भी निकल जाता हैं ,चाहे दौलत हो ,वस्तु हो ,रिश्ता हो या फिर जिंदगी।
पुस्तकों से तो हम केवल शब्द सीख पाते हैं ,पर अर्थ समझने के लिए अनुभव का होना जरुरी हैं।
जिसने बुरा वक़्त देखा हैं वो कभी किसी के साथ बुरा नहीं करता।
वक्त वो दोस्त हैं जो रिश्तो का हिसाब बता देता है कौन अपना हैं कौन पराया हैं हर चेहरे से नकाब हटा देता हैं।
जिसने बुरा वक़्त देखा हैं वो कभी किसी के साथ बुरा नहीं करता।
माफ़ करना सीखिए क्योकि हम भी ईश्वर से यही उम्मीद रखते हैं।
चक्रव्यूह रचने वाले सारे अपने ही होते हैं ,कल भी यही सच था और आज भी यही सच हैं।
रोने से इंसान कमजोर होता हैं ये गलत हैं ,बल्कि रो -रो कर टूटा हुआ इंसान ही सबसे मजबूत बनता हैं।
गिरना अच्छा हैं औकात पता चलती हैं थामने वाले कितने हाथ हैं यह बात पता चलती हैं।
सफलता जितनी देर से मिलती हैं उतनी ही ज्यादा निखरती हैं।
हीरा बनाया हैं ईश्वर ने हर किसी को ,पर चमकता वही हैं जो तराशने की हद से गुजरता हैं।
उन्हें छोड़ देना ही उचित हैं जो आपके होने का मूल्य ही ना जानते हो।
होती नहीं हैं ताकत जिस में कुछ कर दिखाने की, वो अपनी औकात से ज्यादा बोलते हैं लेकिन होते हैं जो अपने आप में काबिल वो सदा खामोश रहते हैं वक्त के आगे वो नहीं सदा उन के हुनर बोलते हैं।
अंधेरे में मोमबत्ती और मुसीबतों में उम्मीद बहुत काम आती हैं।
हर एक की सुनो और हर एक से सीखो क्योंकि हर कोई सब कुछ नहीं जानता लेकिन हर एक कुछ ना कुछ जरूर जानता हैं।
अहंकार भी आवश्यक हैं जब बात अधिकार चरित्र और सम्मान की हो तो।
काल किसी को लाठी लेकर नहीं मरता बल्कि उसकी बुद्धि और विवेक को हर लेता हैं।
कभी मायूस मत होना दोस्तों जिंदगी अचानक कहीं से भी अच्छा मोड़ ले सकता हैं।
गीता में लिखा हैं :मूर्खो को कभी भी ज्ञान नहीं देना चाहिए ,वो उनके लिए विष के समान ही कड़वा होता हैं।
किसी का कष्ट देखकर अगर तुम्हें भी कष्ट होता हैं तो समझ लेना तुम्हारी आत्मा में परमात्मा विराजमान हैं।
बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ कामयाबी पर तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता हैं।
इंसान को कभी अपने वक्त पर घमंड नहीं करना चाहिए ,जिंदगी हैं साहब ,छोड़कर चली जाएगी मेज पर होगी तस्वीर कुर्सी खाली रह जाएगी।
नियत साफ और मकसद सही हो तो यक़ीनन किसी ना किसी रूप में ईश्वर भी आपकी मदद करते हैं।
प्रेम करने के लिए किसी सुन्दर मनुष्य को ढूँढना नहीं पड़ता ,जिसे प्रेम दो वही सुन्दर हो जाता हैं।
कामयाबी कभी किसी डिग्री की मोहताज नहीं होती ,बस मोहताज होती हैं तुम्हारी दिलो जान से की हुई मेहनत की।
किसी को रुलाकर आज तक कोई भी हँस नहीं पाया हैं ,यही विधि का विधान हैं जिसे आज तक कोई समझ नहीं पाया हैं।
एक शिक्षक जीवन भर साईकिल पर घूमकर अपने छात्रों को कार में घूमने के काबिल बनाता हैं।
बिना रिश्ते के जो अजनबी अपने हो जाते हैं कभी -कभी खून के रिश्तों से बड़े जाते हैं।
कौन कहता हैं कि बड़ी गाड़ियों में ही सफर अच्छा होता हैं सच्चे रिश्ते और अच्छे मित्र साथ हो तो जिंदगी पैदल भी मजेदार होती हैं।
किसी की मांग में सिंदूर भरना आसान हैं साहब ,मुश्किल हैं तो बस उसकी जिंदगी में खुशियाँ भरना।
क्रोध एक ऐसी आग हैं जो दूसरो का नुकसान करे ना करे लेकिन खुद का नुकसान जरूर कर देती हैं।
बातें कम ,काम बड़े करो क्योंकि दुनिया को सुनाई कम देती हैं दिखता ज्यादा हैं।
जिंदगी और घर में अपनों का होना बहुत जरुरी हैं वरना कितना भी एशियन पेन्ट करवा लो दीवारें कभी नहीं बोलती।
यही जगत की हार हैं ,यही जगत की जीत ,मन के आगे हार ,मन के आगे जीत।
कितने अजीब होते हैं ,लोग गलत साबित होने पर माफ़ी नहीं माँगते ,बल्कि आपको गलत साबित करने में अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं।
उन्हें छोड़ देना ही उचित हैं जो आपके होने का मूल्य ही ना जानते हो।
जिस दिन भारतीय लोग अभिनेताओं की बजाय ,देश के बिजनेसमैन को आदर्श मानेंगे तब हमारा देश सचमुच प्रगति करेगा।
समाज के डर से फैसले मत बदलना क्योंकि समाज सिर्फ नसीहत देता हैं खाने को रोटी नहीं।
पानी अपना पूरा जीवन देकर पेड़ को बड़ा करता हैं इसलिए शायद पानी लकड़ी को कभी डूबने नहीं देता ,माँ -बाप का भी कुछ ऐसा ही सिद्धांत हैं।
एक बार माफ़ करके अच्छे बन जाओ लेकिन ,दुबारा उसी इंसान पर भरोसा करके बेवकूफ मत बनो।
किसी पर ज्यादा नाराज होने से बेहतर हैं कि अपने जीवन में उसकी अहमियत कम कर दो।
सबसे अच्छी नजर वो हैं ,जो अपनी कमियों को देख सके। क्योंकि नींद तो रोज खुलती हैं पर आँखे कभी -कभी।
समझदार इंसान अपने दिमाग का मालिक होता हैं ,जबकि बेवकूफ इंसान इसका गुलाम।
मुझे सांपो से डर नहीं लगता इंसानो से लगता हैं क्योंकि साँप अपने बचाव के लिए डसता हैं और इंसान अपने फायदे के लिए।
अपने मन की किताबें ऐसे व्यक्ति के पास ही खोलना जो आपको पढ़ने के बाद समझ सके।
जिस घर में बेटियाँ पैदा होती हैं ना उस घर का पिता राजा होता हैं क्योंकि परियाँ पालने की औकात हर किसी की नहीं होती।
गरीब वो नहीं जो झोपड़ी में रहता हैं ,गरीब वो हैं जो अपनी दौलत का घंमड झोपड़ी वालों को दिखाते हैं।
इंसान का सबसे बेहतरीन साथी उसकी सेहत हैं अगर उसका साथ छूट जाये तो वह हर रिश्ते के लिए बोझ बन जाता हैं।
जब कोई दूसरे से धोखा खाता हैं तो वो लड़ पड़ता हैं ,लेकिन जब कोई अपनों से धोखा खाता हैं तो मौन हो जाता हैं।
नफ़रत पसंद हैं अपमान नहीं दुश्मन चलेगा लेकिन धोखेबाज बिलकुल नहीं।
अपने संघर्ष को अपना जूनून बना लो जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे।
जिंदगी में कुछ में गलत हो जाए तो घबराना मत क्योकि दूध फटने से वही घबराते हैं जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता।
हार को भी सहना सीखो क्योंकि जरुरी नहीं की आप एक ही प्रयास में जीत जाओ।
मंजिले भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं देखते है कल क्या होगा हौंसले भी तो जिद्दी हैं।
वो जो है न ऊपर सब देखता है ,हाँ फैसला थोड़ा देर से करता है
मेरी माँ कहा करती थी,बेटा हिम्मत रखो कचरे की भी जगह वक्त के साथ बदलती है,तुम तो फिर भी इंसान हो,मेरी माँ ने बिल्कुल सही कहा था,उनकी बात आज सच हो गई।
जिंदगी में आप कितने बार हारे ये कोई मायने नहीं रखता क्योंकि आप जितने के लिए पैदा हुए हैं।
उम्र थका नहीं सकती ,ठोकरे गिरा नहीं सकती अगर ज़िद हो जितने की तो हार हरा नहीं सकती।
रास्तें कभी ख़त्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।
हर उलझन के अंदर ही उस उलझन का हल मिलता है,कोशिश करने वालों को ही एक दिन “सुंदर कल“ मिलता है।
संतान की परवरिश किसी साधना से कम नहीं और माता- पिता की सेवा किसी आराधना से कम नहीं
बुद्धिमान व्यक्ति उच्च विचारों का उपयोग करता हैं ,जबकि एक मूर्ख व्यक्ति उच्च आवाज का उपयोग करता हैं।
किसी की ख़ामोशी को अपनी जीत मत समझना ,जो खामोश रह जाता हैं उसके तरफ से खुदा बोलता हैं।
दो ही हमसफ़र मिले जिंदगी में ,एक सब्र तो दूसरा इम्तिहान।
जब तक तुम डरते रहोगे तुम्हारी जिंदगी के फैसले कोई और लेता रहेगा।
उदास होने के लिए उम्र पड़ी हैं खुश रहने के लिए जिंदगी खड़ी हैं।
समय जब न्याय करता हैं तब गवाहों की जरुरत नहीं होती
चरित्र अगर कपड़ो से तय होता तो कपड़ो की दुकान मंदिर कहलाती।
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद दूसरा सपना देखने के हौसले को ही जिंदगी कहते हैं।
आगे बढ़ना हैं तो बहरे बन जाओ ,लोग वही बोलेंगे जिससे आपका मनोबल कम होगा।
ईश्वर जिन्हें ऊंचाई पर पहुँचाना चाहते हैं उन्हें सबसे अधिक तकलीफ देते हैं ताकि तकलीफ से लड़ते -लड़ते वो मंजिल तक पहुँच जाए।
घमंड किसी का नही रहा.. टूटने से पहले तक.. गुल्लक को भी लगता है.. सारे पैसे उसी के हैं..

निष्कर्ष:

“” प्रिय पाठको ,जीवन में हमें कई सारे ऐसे मौके भी मिलते है ,जब हम उनमे अपनी पूरी उर्जा लगा देते है और कड़ी मेहनत भी करते है की उस काम में हम सफल हो जाये। लेकिन हमें इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए की क्या सच में वो काम तथा वो स्थान आपके लिए है। या फिर आप अपने जीवन में इससे भी बड़ा कुछ कर सकते हो , हमारी जिंदगी में लगातार ही मुश्किल परिस्थितियों का आना – जाना लगा रहता है।


लेकिन इस मुश्किल भरे समय से केवल वही व्यक्ति निकलकर आगे बढ़ पाता है , जिसका लक्ष्य स्पष्ट है की उसको जीवन में क्या करना है। हमें लगातार अपने दिमाग को Positive Thoughts से लबरेज करते रहना चाहिए क्योकि वर्तमान समय में चारो ओर नकारात्मकता ( Negativity ) ही फैली हुई है। इसलिए हमें चाहिए की हम निरंतर ही अपने जीवन के प्रति  Positive Attitude के साथ Positive Thinking भी रखे। जिससे की समाज में फैली हुई Negetivity का हमारे जीवन और लक्ष्यों पर कोई प्रभाव नही पड़े। “”


हमें उम्मीद ही नही पूरा विश्वास भी है की आपको यह आर्टिकल Best Positive Quotes In Hindi अवश्य ही पसंद आया होगा। हम आशा करते है की इस आर्टिकल को पढने के बाद आप भी अपने जीवन में Positivity आएगी और आप अपने लक्ष्यों के लिए Positive Attitude और Positive Thinking के साथ कड़ी मेहनत करेंगे।

   

Join WhatsApp group Join Now
Join Telegram group Join Now

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !